जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आधार अनुश्रवण समिति की बैठक CDO ने की

Sep 26, 2024 - 19:47
 0  13
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आधार अनुश्रवण समिति की बैठक CDO ने की
Follow:

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला आधार अनुश्रवण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई,बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है आधार नंबर का उपयोग सभी प्रकार की विभिन्न सरकारी योजनाओ एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है ।

इन योजनाओ एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है।जिन व्यक्तियों द्वारा 10 वर्ष पूर्व आधार बनवाया गया था तथा इस दौरान कभी अपडेट नहीं कराया गया है वह भी नजदीकी जन सुविधा केंद्रों, बैंकों अथवा डाकघर के माध्यम से अपने आधार कार्ड को अवश्य अपडेट करा ले ताकि वह किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा मिलने से वंचित न रह सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि आधार नामांकन का कार्य पूरी सावधानी से साइट पर अपलोड किया जाए किसी भी स्थिति में अनावश्यक रूप से आवेदन निरस्त न होने पाए।

आधार नामांकन के दौरान सभी सूचनाओं सही एवं प्रमाणिक ढंग से भरी जाए ताकि उनमें किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक(अपराध ) योगेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ0 सतीश नागर, पोस्टमास्टर आर0पी0 सिंह, लीड बैंक मैनेजर प्रीतम सिंह, सीएससी डिस्टिक मैनेजर पीयूष रतन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रदीप कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।