किसान यूनियन ने नौशहरा कांड को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा पीड़ितों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

Sep 24, 2024 - 15:24
 0  10
किसान यूनियन ने नौशहरा कांड को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा पीड़ितों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
Follow:

किसान यूनियन ने नौशहरा कांड को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा पीड़ितों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

 शिकोहाबाद। अखिल भारतीय किसान यूनियन ने थाना क्षेत्र के ग्राम नौशेहरा में सोमवार देर रात पटाखा गोदाम में हुए ब्लॉस्ट में मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए तथा घायलों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील यादव प्रधान, प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव ने प्रदेश के माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिकोहाबाद में तहसीलदार कीर्ति चौधरी तथा जसराना में उप जिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय को सौंपते हुए मांगों पर ध्यान देने की मांग की। साथ ही कहा गया कि सभी साधन सहकारी समितियों पर डीएपी, यूरिया खाद, बीज की व्यवस्था किसानों को उचित मूल्य पर कराई जाय। जिससे किसानों की समस्या को रोका जाए। कृभको, इफको पर भी खाद बीज की व्यवस्था किसानों को उचित मूल्य पर कराई जाय। कहा कि स्मार्ट मीटर किसान, मजदूर गरीबों के लिए हितकारी नहीं है इसे तत्काल रोका जाए। इस मौके पर दिनेश कुमार युवा राष्ट्रीय महासचिव, विनीत यादव प्रदेश प्रवक्ता, अमर पाल सिंह जिलाध्यक्ष, चन्द्रवीर सिंह यादव जिला प्रवक्ता, कुलदीप सिंह, अश्वनी कुमार, डा जुल्फकार, मंगेश यादव, मोहित कुमार, नवीन कुमार, नीलेश कुमार, ग्रीश यादव, रवि यादव, प्रियांशु, माधव यादव आदि मौजूद रहे।