अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की मीटिंग ग्रीन पार्क होटल में सम्पन हुई

Sep 14, 2024 - 08:15
 0  11
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की मीटिंग ग्रीन पार्क होटल में सम्पन हुई
Follow:

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की मीटिंग ग्रीन पार्क होटल में सम्पन हुई शिकोहाबाद:- अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क में पत्रकारों को कानपुर में 22 सितंबर को होने वाले प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की सरकार को राजस्व देने वाले करदाता व्यापारी को विधान परिषद में अन्य लोगों की तरह सीट आरक्षित करनी चाहिए। जिससे व्यापारियों को सम्मान मिल सके। उन्होंने बताया कि परिषद का प्रांतीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन 22 सितंबर को मंदाकिनी होटल साकेत नगर कानपुर महानगर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र से संबंधित प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। जिसमें केंद्र सरकार से व्यापार व उद्योग से संबंधित मांग पत्र जारी किया जायेगा। जिसमें जीएसटी प्रणाली में पेनाल्टी के साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है, जो किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है। मांग की जायेगी कि सजा के प्रावधान को समाप्त किया जाए। छोटे, मझोले व्यापारियों को छापे से मुक्त रखा जाए। जीएसटी को ईडी से न जोड़ा जाए। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख रुपये का बीमा सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाए। व्यापारी वृद्धावस्था पेंशन व्यापारियों को 65 वर्ष की आयु में दी जाए। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की मृतक आर्शि्रतों को 20 लाख रुपये की मदद दी जाए। समाजसेवा में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करने वाले व्यापारियों को सरकारी निगमों व अन्य महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों में मनोनीत किये जाएं। विधान परिषद, राज्य सभा में कर दाताओं को 10 प्रतिशत सीट आरक्षित की जाएं। इसके साथ ही समाज में फिजूल खर्ची रोकने के लिए भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जायेंगे। वार्ता के दौरान राजीव गुप्ता चैयरमैन प्रतिनिधि, राजेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, प्रिन्स जैन, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।