Jammu Kashmir VidhanSabha Election 2024, बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं को 18 हजार 2 गैस सिलेंडर, युवाओं को 5 लाख नौकरी
Jammu Kashmir VidhanSabha Election 2024, बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं को 18 हजार 2 गैस सिलेंडर, युवाओं को 5 लाख नौकरी
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir VidhanSabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना घोषणा पत्र ( (BJP Jammu Kashmir Manifesto) जारी करेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है, ये कभी भी लौटकर नहीं आ सकता। क्योंकि यही वो विचारधारा थी जिसने युवाओं के हाथ में पत्थर थमाए। 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कई वायदे किए हैं। बीजेपी के मेनिफेस्टो से जुड़ी खास बातें। 1. भाजपा सरकार बनते ही जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
2. जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा अब 20% आरक्षण। 3. जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 4. जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल सुविधाएं शुरू होंगी। 5. किसानों का सत्कार, मिलेगा बिजली दरों में 50% कटौती का उपहार। 6. ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान से 100 हिन्दू मंदिरों का होगा पुनर्निर्माण। 7. हर विवाहित महिलाओं को 'मां सम्मान योजना' के अंतर्गत सालाना ₹18,000 प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही मिलेगा हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर। 8. वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को ₹1,000 से ₹3,000 कर दिया जाएगा। 9. हर ग्रामीण सड़क होगी पक्की। "हर टनल तेज पहल" के माध्यम से 10,000 किमी पक्की ग्रामीण सड़क निर्माण किया जाएगा। 10. समावेशी विकास के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जनगणना की होगी शुरुआत।
11. आयुष्मान भारत के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य के लिए ₹5 लाख के साथ अतिरिक्त ₹2 लाख का कवरेज। 12. पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को मिलेंगे 5 लाख नौकरियां। इसके अलावा JKPSC और UPSC उम्मीदवारों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। 2 वर्षों में मिलेंगे 10,000 की कोचिंग फीस और परीक्षा केंद्र तक यातायात लागत।