Kasganj News : कासगंज से महिला अधिवक्ता लापता, बड़ी खबर

Kasganj News : कासगंज से महिला अधिवक्ता लापता, बड़ी खबर

Sep 4, 2024 - 21:06
 0  938
Kasganj News : कासगंज से महिला अधिवक्ता लापता, बड़ी खबर
Follow:

Kasganj Crime :उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहलाने बाली अबतक की ऐसी पहली वार आ रही है चोकाने बाली बड़ी खबर। कासगंज जनपद के न्यायालय से महिला अधिवक्ता लापता स्कूटी खड़ी मिली अधिबक्ता का कोइ सुराग नही मिला परिजन परेशान।

जिला न्यायालय कासगंज से महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर लगने से अधिवक्ता व आमजन में आक्रोश ब्याप्त । अधिबक्ता व व्यापारियों ने आंशिक रूप से बाजार बंद कर महिला अधिवक्ता की सकुशल बरामदगी की उच्च अधिकारियों से मांग की है।

बताते चले कि बीते कल दिनाक 3 ,9,2024 को महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के लापता होने की जैसे ही खवर लगी लोगो मे आक्रोश पनप उठा है। अधिबक्ता के पति बिजेन्द्र तोमर ने कहा कि जब पत्नी शाम बापिस घर नही लोटी तो चिंता हुई जाकर न्यायालय में देखा तो अधिवक्ता पत्नी की स्कूटी खड़ी मिली और वहां भी कोई जानकारी नही मिली। लेकिन उनका मोबाइल बंद था अनहोनी की आशंका जताई है।

परिवार के सदस्यों ने शीघ्र सकुशल बापसी की गुहार पुलिस से लगाई है। लोगो का कहना है क अधिवक्ता मोहिनी तोमर सभ्य विचार की है। इस प्रकार से गायब होना एक बड़ी घटना है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने महिला अधिवक्ता के गायब होजाने के सम्बंध में मीडिया को दी जानकारी ।