भगौतीपुर पीड़ित परिवारों को मिलें 20-20 लाख की आर्थिक सहायता हो सीबीआई जांच - स्वामी प्रसाद मौर्य

Sep 1, 2024 - 08:56
 0  22
भगौतीपुर पीड़ित परिवारों को मिलें 20-20 लाख की आर्थिक सहायता हो सीबीआई जांच -  स्वामी प्रसाद मौर्य
Follow:

भगौतीपुर पीड़ित परिवारों को मिलें 20-20 लाख की आर्थिक सहायता हो सीबीआई जांच - स्वामी प्रसाद मौर्य

कायमगंज/फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पीडित परिवार से मिलने उसके गांव पहुंचे। जहां उन्होने पुलिस का कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस मामले को रफा दफा कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने सरकार से कहा कि पीडित परिवारों को 20.20 लाखों की आर्थिक सहायता मिले। शनिवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पीडित परिवार से मिलने उसके गांव पहुंचे।

 उन्होंने घटना को लेकर पीड़ित परिवार से जानकारी की। जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री को मृतका के पिता ने पेड़ पर चढ़कर खुद युवतियों के लटके होने का एक डेमो दिखाकर समझाया। इस दौरान मिडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा ये घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा उन्हे बताया गया कि जो पहली तहरीर दी गई थी उसमे दोनो को मार कर लाश लटकाने का हवाला दिया गया था। लेकिन स्थानीय पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज नहीं की और दूसरी एप्लीकेशन देने का दबाव परिवार पर बनाया। इसके बाद दूसरी एप्लिकेशन पर अपने मन मुताबिक घटना को हत्या से आत्महत्या में बदलने की साजिश की।

जो घिनौना है। उन्होंने कहा परिवार की मांग उन्हे न्याय मिले। हत्यारों को सजा मिले। पूर्व मंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले को रफादफा करने में लगी हुई है। वह बोले परिवार चाहता है घटना की निष्पक्ष जांच हो और आवश्यकता हो तो सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने कहा हर हाल में हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि दोनो परिवार को 20.20 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।

इस दौरान प्रदेश सचिव संजीव कुमारएप्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र लहरीए महा सचिव सुनील कुशवाहाए फर्रुखाबाद जिला अध्यक्षए राधेश्याम पाल के अलावा सुभाष पालए पंडित शीलेंद्र कुमारए राहुल शाक्यए अतर सिंहए कन्हैया लाल कोरीए हैप्पी शाक्य आदि मौजूद रहे।