Etah News: युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार
*एटा- थाना मारहरा पुलिस को मिली बडी सफलता, युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार, अपहृता पीड़िता सकुशल बरामद।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित कुमार राय के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 133/2024 धारा 87 बी0एन0एस0 व 3/5(2) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 के आरोपी आतिफ अहमद उर्फ शाकिर पुत्र शमसाद निवासी ग्राम मौ0 शीशग्रान कस्बा व थाना मारहरा जनपद एटा को दिनांक 30.08.24 को पी0ए0सी0 रोड गैस गोदाम चौराहा थाना मारहरा एटा से गिरफ्तार किया गया है तथा अपहृता को सकुशल बरामद कर थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अभियुक्त-*
1. आतिफ अहमद उर्फ शाकिर पुत्र शमसाद निवासी ग्राम मौ0 शीशग्रान कस्बा व थाना मारहरा जनपद एटा। *गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल -* 1. प्र0नि0 श्री जे0पी0 अशोक 2. उ0नि0 श्री अमरीश कुमार 3. उ0नि0 श्री राजेश कुमार गौतम 4. उ0नि0 श्री अफसर खान 5. है0का0 प्रदीप कुमार 6. है0का0 विकास कुमार 7. का0 पुष्पेन्द्र सिंह 8. का0 हरिओम 9. का0 सोनू कुन्तल 10. का0 सतपाल सिंह 11. म0का0 प्रेरणा चौधरी *इटेलिजेन्स व सर्विलांस टीम-* 1. नि0 श्री जयेन्द्र प्रसाद मौर्या 2. हे0का0 मनी सोलंकी 3. हे0का0 प्रदीप कुमार 4. का0 दीपक त्रिवेदी 5. का0 विनय कुमार 6. उ0नि0 अंकुश राघव 7. कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार