क्या मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाएगी जम्मूकश्मीर में BJP

क्या मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाएगी जम्मूकश्मीर में BJP

Aug 30, 2024 - 07:06
 0  45
क्या मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाएगी जम्मूकश्मीर में BJP
Follow:

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बड़ा दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का नया मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा, फिर चाहे वह हिंदू हो या फिर मुसलमान। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अकेले ही अपने दम पर सरकार बनाने वाली है।

 उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें किसी से भी दल से गठबंधन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हम पूरी तरह से आश्वस्त है कि हमें जम्मू-कश्मीर चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके तहत 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी।

 इसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण की और फिर 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। फिर 4 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन 90 में 47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू क्षेत्र की है।