पुलिस लाइंस एटा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

Aug 27, 2024 - 13:58
 0  19
पुलिस लाइंस एटा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
Follow:

एटा। रिजर्व पुलिस लाइंस एटा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन जनपद एटा में स्थित मंदिर को भव्य रूप से सजाकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश चन्द, जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं को बेहद खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री महेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व उनके परिवारीजन उपस्थित रहे।