जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में धूमधाम से मनाई गई
कृष्ण जन्माष्टमी आगरा रोड स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर गीता यादव मैंम ने श्रीकृष्ण व गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर व उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर के किया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी हुई कहानियों को साझा करते हुए कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
नन्हें बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियां निकाली। कुछ छात्र व छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। दूसरी से लेकर आठवीं कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर मटकियां सजाई और अच्छे अच्छे रंग-विरंगे झूले बनाये। छोटी कक्षा के बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म से संबधित बहुत सुंदर नृत्य करके माहौल कृष्णमय कर दिया।
छात्र एवं छात्राओं ने दही हांडी का भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए हांडी फोड़ी। स्कूल की प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं। धन्यवाद।