वाह री पुलिस, दरोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, SP ने किया सस्पेंड

वाह री पुलिस, दरोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, SP ने किया सस्पेंड

Aug 10, 2024 - 20:22
 0  821
वाह री पुलिस, दरोगा ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, SP ने किया सस्पेंड
Follow:

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कन्नौज जनपद में एक दरोगा से जुड़ी कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

कॉल रिकॉर्डिंग में दरोगा एक शख्स से 5 किलो आलू मांग रहा है। बताया जा रहा है कि दारोगा द्वारा रिश्वत के लिए कोड वर्ड में 5 किलो आलू की डिमांड की जा रही थी। सामने वाले व्यक्ति द्वारा 5 किलो आलू देने में असमर्थता जाहिर की जा रही है। इस दौरान 3 किलो आलू पर बात हो जाती है।

यह ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो दरोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया। दरोगा को सस्पेंड करने के साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है की जांच रिपोर्ट आने के बाद दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। पूरा मामला कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली इलाके के पुलिस चौकी बहबलपुर चपुन्ना का बताया जा रहा है।

पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामकृपाल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि सामने वाला शख्स दरोगा को 5 किलो आलू देने में असमर्थता जाहिर कर रहा है। 5 किलो आलू ना देने की बात कहने पर दरोगा उसे कहता है कि तुम अपनी जमानत करवा लो। उसके बाद सामने वाले शख्स द्वारा कहा जाता है कि उसे काफी घाटा लग गया है।

ऐसे में 5 किलो आलू नहीं दे सकता है केवल 2 किलो आलू ही दे पाएगा। इस दौरान सामने वाला शख्स कहता है कि उसकी गाड़ी भी पकड़ ली गई है जिसके चलते उसे काफी घाटा लग रहा है। बाद में दरोगा खुद सामने वाले शख्स से 3 किलो आलू पर बात करता है। उसके बाद बाकी का हिसाब आगे कभी कर लेने की बात कही जाती है।

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद इसकी अमित कुमार ने दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया। दरोगा को निलंबित करने के बाद इस मामले में सीओ सिटी कमलेश कुमार को जांच सौंपी गई है। दावा किया जा रहा है कि दारोगा कोड वर्ड में रिश्वत मांग रहा था। फिलहाल मामले में जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।