शेख हसीना की सत्ता छीनने वाला कौन है मास्टरमाइंड ? कहाँ कैसे रची गई साजिस

शेख हसीना की सत्ता छीनने वाला कौन है मास्टरमाइंड ? कहाँ कैसे रची गई साजिस

Aug 7, 2024 - 07:35
 0  22
शेख हसीना की सत्ता छीनने वाला कौन है मास्टरमाइंड ? कहाँ कैसे रची गई साजिस
Follow:

बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, इस समय शेख हसीना देश छोड़ भाग चुकी हैं, उन्होंने भारत में शरण ले रखी है।

आलम यह है कि हसीना के जाने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही, पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस कथित तख्तापलट के लिए कई कारण माने जा रहे हैं, कई लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है तारिक रहमान जिसे बांग्लादेश की हसीना सरकार ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।

असल में बीएनपी के वर्किंग चेयरमेन तारिक रहमान अभी लंदन में हैं। ऐसा दावा है कि उन्होंने लंदन से बैठकर ही हसीना कि विदाई की पूरी स्क्रिप्ट लिख दी थी। अब समझने वाली बात यह है कि तारिक रहमान कोई आम नेता नहीं है बल्कि वे पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बड़े बेटे हैं। जब बांग्लादेश में बीएनपी की सरकार थी, एक पत्ता भी उनके आदेश के बिना नहीं हिलता था।

उन्हें खालिदा का ही राइट हैंड माना जाता था और पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता थे। लेकिन 2018 में ढाका में एक ग्रेनेड अटैक हुआ और उसका आरोप तारिक रहमान पर लग गया। उस वजह से उन्हें उम्रकैद की सजा हो गई और वे देश छोड़ भाग गए। खुद को बचाने के लिए तारिक तब लंदन में चले गए और पिछले कई सालों से वही पर शरण लेकर बैठे हैं। लेकिन अब ऐसी खबर है कि शेख हसीना की विदाई के बाद उनकी वतन वापसी हो सकती थी।

 खबरें तो यह भी चल रही हैं कि खालिदा जिया का सियासी वनवास भी अब खत्म हो सकता है। तारिक रहमान की बात करें तो उनका जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। काफी कम उम्र में ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 1991 के चुनाव के दौरान अपनी मां खालिदा के लिए जमकर प्रचार भी किया। 1994 में रहमान ने बांग्लादेश के पूर्व नौसेना प्रमुख और बाद की सरकारों में दो बार मंत्री रहे दिवंगत रियर एडमिरल महबूब अली खान की बेटी डॉ. जुबैदा रहमान से विवाह किया था।

उनकी पत्नि पेशे से एक डॉक्टर हैं। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम जैमा है। बांग्लादेश के वर्तमान हालात की बात करें तो अंतरिम सरकार बनाने की कोशिश तेज कर दी गई है। सेना की मदद से वहां पर नई सरकार का गठन होने वाला है। भारत ने उम्मीद जताई है कि जो भी सरकार बांग्लादेश में बनेगी, वो भारत के लोगों का ध्यान रखेगी और उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी। दूसरी तरफ शेख हसीना अभी भारत में है और यहां से भी लंदन के लिए निकल सकती हैं।