नबावगंज बाजार में व्यापारियों की दबंगई से सड़क पर कब्ज़ा कर किया अतिक्रमण
नबावगंज बाजार में व्यापारियों की दबंगई से सड़क पर कब्ज़ा कर किया अतिक्रमण
स्कूली बच्चों व आम जनमानस को पैदल चलकर भी निकलना दूभर, आए दिन लगता है घंटो तक जाम लोग प्रशासन को कोसते आते हैं नजर,
आखिर कब रुकेगी अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों की दबंगई जनता पूंछे सवाल,
नवाबगंज /फर्रुखाबाद। नगर के बाजार में जाम की समस्या नासूर बन गई है। मुख्य बाजार रोड पर आधी सड़क दुकानदारों के अवैध तरह से सड़क पर कब्जा व ठेली वालों से घिरी रहती है। हर कदम पर अतिक्रमण है, जिसके चलते जाम लगा रहता है। प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, लोग भी लापरवाह बने हुए हैं।
गुरुवार को चौराहे से मुख्य बाजार रोड का हाल देखा तो अतिक्रमण से सड़क सिकुड़ी नजर आई। जाम से लोगों में हाहाकार मचा था। नगर में यह हालात है कि नवाबगंज का प्रमुख बाजार है। यहां आने के सभी रास्ते चोक रहते हैं। गुरुवार दोपहर करीब ढेड़ बजे मुख्य चौराहा से पुराना गनीपुर को जाने वाली सड़क तक सड़क के दोनों ओर दुकानो के बाहर खड़े थे। कपड़े, किराना, मोबाइल, फुटवियर आदि की दुकानों के सामने भी सड़क पर सामान रखा था।
राहगीरों को निकलने में परेशानी हो जाती है। गुरुवार को प्रिंस मोबाइल शाप के पास भयंकर जाम लगा था। जिसमे स्कूली बच्चों के वाहन भी जाम में फसे हुए थे। दुकानदारों ने किराना, कपड़ों, जूतों, प्लास्टिक के बर्तनों को सड़क के किनारे पटरी पर लगा कर आधी सड़क को घेर रखा है। नवाबगंज के चारो तरफ सड़क पर ठेलों ई रिक्शा ने अतिक्रमण कर रखा था। और सावरिया भरने को लेकर ईरिक्शा,टेंपो आदि भी बीच चौराहे को घेर कर खड़े हो जाते है।
यहां दुकानों के बाहर खड़ीं वाइकों के चलते चौराहे पर जाम लगा है। चौराहे से हर तरफ यही जाम की तस्वीर थी। दुकानों के आगे टीन, टीन के आगे तरपाल और फिर आड़े-तिरछे खड़े वाहन खड़े थे। जिससे राहगीरों का निकलना मुस्किल हो रहा है। ठेलों ने सड़क को पूरी तरह ढक रखा है। नवाबगंज के मोहम्दाबाद रोड और मांझना रोड का भी बहुत बुरा हाल है। दोनों तरफ टेंपो, ईरिक्शा आधे से ज्यादा सड़क घेर कर खड़े रहते है।
मोहम्दाबाद रोड पर मिठाइयों की दुकानों ने अपना कब्जा जमा रखा है। चौराहे से बाजार की तरफ हनुमान मंदिर से आगे बढ़े तो प्लास्टिक के बर्तनों की दुकान सड़क पर होने की वजह से पैदल निकलने को जगह ही नहीं बचती। चारो ओर से वाहनों का दबाव, फिर दुकानदारों व फलों की ठेलियों का कब्जा जाम का मुख्य कारण बन हुआ है। चौराहे से पूरे बाजार में हर दुकान के बाहर आड़े-तिरछे वाहन खड़े रहते है। हर रोड व हर सड़क पर दुकानदारों का कब्जा होने की बजह से बाजार में जाम रहता है। यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लेकिन प्रशासन खाना पूर्ति कर शांत हो जाता है।
इस संबंध में ई ओ नगर पंचायय नवानगंज अखिलेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही व्यापारियों द्वारा किया गया अतिक्रम हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे मगर में अतिक्रमण करने की किसी को छूट नहीं दी जाएगी। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष नवाबगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे जाम की सुचना नहीं मिली है अगर जाम लगा है तो फोर्स भेजकर तुरंत हटवाया जायेगा और व्यापारियों से इस संबंध में बात की जाएगी कि यदि अतिक्रम जारी रखा तो भविष्य में कार्यवाही की जाएगी।