Teacher Sleeping Kids Fanning : गद्दा बिछाकर सो रही टीचर, बच्चे कर रहे पंखे से हवा, Video हुआ वायरल DM ने लिया एक्शन

Teacher Sleeping Kids Fanning : गद्दा बिछाकर सो रही टीचर, बच्चे कर रहे पंखे से हवा, Video हुआ वायरल DM ने लिया एक्शन

Jul 30, 2024 - 09:13
 0  678
Teacher Sleeping Kids Fanning : गद्दा बिछाकर सो रही टीचर, बच्चे कर रहे पंखे से हवा, Video हुआ वायरल DM ने लिया एक्शन
Follow:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है (Aligarh Viral Video). दिख रहा है कि टीचर चटाई बिछाकर क्लासरूम के फर्श पर आराम से सोई हुई है और आस-पास छोटे-छोटे बच्चे उसे पंखा कर रहे हैं (Teacher Sleeping Kids Fanning)।

वो बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में हैं? वीडियो वायरल हुआ तो उसी टीचर का एक और पुराना वीडियो भी सामने आ गया। उसमें वो बच्चे की छड़ी से पिटाई कर रही है। आजतक से जुड़े शिवम सारस्वत और मोहम्मद अकरम ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है। ताजा घटना धनीपुर ब्लॉक में गोकुलपुर गांव के प्राइमरी स्कूल की है।

टीचर के क्लासरूम में सोने और बच्चों से पंखा करवाने को लेकर बवाल हो रहा है। खबर है कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद उसी टीचर का एक 'पुराना वीडियो' भी चर्चा में आ गया है। पुराने वीडियो में टीचर एक बच्चे की छड़ी से बुरी तरह पिटाई करती दिख रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो एक साल पुराना है. जांच खंड शिक्षा अधिकारी राम शंकर कुरील ने पुष्टि की है कि दोनों वीडियो एक ही टीचर के हैं। मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक्शन लिया है। स्कूल की प्रिंसिपल डिंपल बंसल को अध्यापक नियमावली का उल्लंघन करने, बच्चों की पिटाई समेत अन्य मामलों में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्हें सस्पेंशन अवधि में अलीगढ़ के अतरौली ब्लॉक के चलाकपुर स्कूल से अटैच किया गया है। राकेश कुमार सिंह का कहना है कि टीम गठित कर दोनों वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इसी महीने एक टीचर को क्लास के दौरान फोन चलाने के मामले में सस्पेंड किया गया था।

10 जुलाई को संभल के एक स्कूल में जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने निरीक्षण किया. जांच के दौरान पता चला कि एक टीचर ने ड्यूटी के वक्त बच्चों को पढ़ाने की बजाय ढाई घंटे तक फोन चलाकर टाइम पास किया। जिलाधिकारी ने टीचर के फोन की हिस्ट्री चेक की तो दिखा कि टीचर ने फोन पर गेम खेला था. बात की थी और फेसबुक भी चलाया था. इसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया।