सीपीआई में इंटरहाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता की धूम

Jul 27, 2024 - 20:28
 0  18
सीपीआई में इंटरहाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता की धूम
Follow:

सीपीआई में इंटरहाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता की धूम

फर्रूखाबाद। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में आज 27 जुलाई को इंटरहाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कर्मवीर सिंह यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी फर्रुखाबाद ने टॉस के माध्यम से किया।

मुख्य अतिथि के साथ सीपी विद्यालय समूह के प्रबंधक , समाज सेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य संजय बिष्ट एवं हेड मिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने छात्रों का परिचय लेकर उत्साह वर्धन किया। सर्व प्रथम गर्ल्स टीम के द्वारा खेल खेला गया। जिसमें चैरिटी हाउस 10 प्वाइंट (5 बास्केट) लेकर विजेता और होप हाउस 8 प्वाइंट (4 बास्केट) लाकर उपविजेता बने।

उसके बाद बालक समूह द्वारा मैच खेला गया जिसमें पीस हाउस 18 प्वाइंट बनाकर विजेता और होप हाउस 14 प्वाइंट बनाकर उपविजेता बने। बेस्ट ऑफ मैच का अवार्ड निशि तिवारी एवं अभिनेंद्र सिंह को मिला। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि छात्रों की खेल व्यवस्था को और अधिक उत्कृष्ट व उन्नत बनाने की अवश्यकता पड़ी तो वह भी किया जाएगा जिससे छात्र अपनी समस्त प्रतिभाओं को निखार सकें।

मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि मैच में जीतना तो जीत है लेकिन हारना कभी हार नहीं होती बल्कि खुद को और अधिक मजबूत करने का संकेत होता है। ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खेल प्रशिक्षक संजीव द्विवेदी एवं आस्था अवस्थी रेफरी की भूमिका में रहे । राकेश पांडे ने स्कोरिंग की आयुष प्रताप सिंह व अनुभवी मिश्रा ने कमेंट्री की। एक्टिविटी इंचार्ज अतुल मिश्रा एवं शिवानी मिश्रा , रंजना अग्निहोत्री दीप अग्रवाल गोविंद सिंह पूरन श्रीवास्तव रनवीर सिंह सहित समस्त हाउस इंचार्ज एवं शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

प्रतियोगिता में माही आकृति दिव्या प्रशंसा अक्षरा तन्वी रिया वंशिता दीपिका रवि राधिका शिवतोष अंशुमान अलीताहिर हिमेश अब्दुल्ला सक्षम रोहन हसन जतिन अभिनेंद्र अंश अभिनंदन कौशल वंश आयुष सूर्यांश समीर राघव सक्षम देवांशु अभिनव वैभव अनुराग अनुज सचिन आदि प्रमुख प्रतिभागी है।