खैर कोतवाली में पेट्रोल डालकर बेटे ने माँ को जिंदा जलाया

खैर कोतवाली में पेट्रोल डालकर बेटे ने माँ को जिंदा जलाया

Jul 17, 2024 - 17:33
 0  456
खैर कोतवाली में पेट्रोल डालकर बेटे ने माँ को जिंदा जलाया
Follow:

UP अलीगढ़। खैर कोतवाली के अंदर मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई। फरियाद लेकर आई महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया तभी उसके बेटे ने जिंदा जला दिया।

पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर महिला को जेएन मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। स्वजन ने आरोप लगाया कि एक दारोगा समझौता कराने के नाम पर रुपये मांग रहा था। वहीं थाने की सीसीटीवी रिकार्डिंग में सामने आ रहा है कि मां ने स्वयं पेट्रोल छिड़का। उसके बाद बेटे के हाथ में लगे लाइटर से आग लगाई।

पुलिस ने आरोपित बेटे गौरव को पकड़ लिया, लेकिन लोगों के तीन घंटे तक हंगामा करने व मां के अंतिम संस्कार के लिए छोड़ना पड़ा। मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार इगलास क्षेत्र के मोहकमपुर निवासी हेमलता की शादी खैर क्षेत्र के गांव दरकन की नगरिया में हुई थी। पति राजबहादुर सिंह की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद महिला मायके चली गई थी। कुछ माह पहले फिर से ससुराल में आकर रहने लगी।

 इस दौरान जेठ और देवर ने रहने से मना किया तो महिला ने उन पर छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा भी कर दिया था। पुलिस ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद महिला अपने बेटे गौरव के साथ ससुराल के मकान के एक हिस्से में रह रही थी। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग इसे खाली कराने पर अड़े थे। इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। थाने में दो दिन वार्ता चल रही थीं।

मंगलवार को भी दोनों पक्षों में बात हो रही थीं। तभी गौरव ने अपनी मां को आग लगा दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि घटना की सीसीटीवी रिकार्डिंग देखी गई है, बेटे ने ही आग लगाई है। पूरे मामले की जांच कर आगे कार्रवाई होगी।

पूर्व में महिला हेमलता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर एक मुकदमा पंजीकृत कराया था, उसमें आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। अब वह दूसरा मुकदमा कराना चाहते थी। इसको लेकर ही महिला पक्ष के लोग दारोगा पर घूस लेने का भी आरोप लगा रहे हैं, उसकी जांच कराई जा रही है।