सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का आरोप लगा भांजे पर

Jul 14, 2024 - 07:41
 0  34
सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का आरोप लगा भांजे पर
Follow:

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का आरोप लगा भांजे पर

शमशाबाद/फर्रुखाबाद। दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

ससुराली जनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दाह संस्कार स्थल से शव बाहर निकलवाया।

पंचनामें की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा।

पुलिस के पहुंचने से पूर्व मामा भांजे के बीच जमकर हुई गाली गलौज। 

मृतक के साथ मारपीट कर हत्या करने का साले ने लगाया आरोप कहा मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है।

 कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी धनपाल उर्फ़ सत्यपाल सिंह उम्र 40 वर्ष जो दिल्ली के नोएडा शहर में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था बताया गया है धनपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था जिसका दिल्ली में इलाज भी चल रहा था इलाज के बावजूद ठीक नहीं होने पर उसे उपचार के लिए फर्रुखाबाद ले जाया जा रहा था बताते हैं शुक्रवार को अलीगंज के पास गुजरते समय सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई शव घर लाया जाया गया।

 सिक्योरिटी गार्ड की मौत की सूचना ससुराल शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुरैठी में दी गई शनिवार को शव ढाई घाट शमशाबाद ले जाया गया बताते है जिस वक्त अंतिम संस्कार के लिए शव चिता पर रखा गया इस दौरान साले सुरेंद्र सिंह ने शरीर पर चोटों के निशान देखे तो उन्होंने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाए हुए दाह संस्कार कार्यक्रम रुकबा दिया बताते हैं इसी बीच मृतक के साले सुरेंद्र सिंह तथा भांजे के बीच गाली गलौज हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी मौके पर मौजूद रिश्तेदारों द्वारा बीच बचाव किया गया बताते हैं मृतक के साले की सूचना पर डायल 112 नंबर की कार मौके पर पहुंची यहां पुलिस कर्मियो ने जांच पड़ताल कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

 सूचना के बाद थाना अध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी एवं कायमगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची रिश्तेदारों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर बाया गया तथा शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय फतेहगढ़ भिजवा दिया गया मृतक के भाई खुशीराम की तहरीर पर कायमगंज कोतवाली के दरोगा नितिन कुमार ने शव का पंचनामा भरा तथा पोस्टमामर्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया बताते हैं सूचना के बाद मृतक की पत्नी अंजू भी मौके पर पहुंची मृतक के एक पुत्र रचित और तीन पुत्रियां हैं ।

थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया ढाई घाट शमशाबाद ढाई घाट पर कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव से अंतिम संस्कार के लिए एक शव लाया गया था डायल हंड्रेड को सूचना दी गई थी सूचना पर पुलिस को भेजा गया था कायमगंज कोतवाली के दरोगा नितिन कुमार ने बताया मृतक के भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय फतेहगढ़ भेजा गया।