कासगंज मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम में 58 नवनियुक्त लेखपालों को दिये गये नियुक्ति पत्र।

Jul 12, 2024 - 08:29
 0  18
कासगंज मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम में 58 नवनियुक्त लेखपालों को दिये गये नियुक्ति पत्र।
Follow:

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लोकभवन लखनऊ में सम्पन्न। मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम में 58 नवनियुक्त लेखपालों को दिये गये नियुक्ति पत्र। सभी लेखपाल अपने ईमानदारी और लगन से अपने दायित्वों को निभायें -विधायक सदर सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों को निभायें-विधायक अमांपुर शिकायतों का सेवाभाव के साथ तत्काल निस्तारण करना ही रहे लेखपालों की प्राथमिकता-जिलाधिकारी कासगंज: उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लोकभवन सभागार, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका यहां कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण दिखाया गया। मा0 विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, मा0 विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में, जनपद कासगंज के 58 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये उन्हें बधाई और शुभकामनायें दीं। सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा नये लेखपालों को नियुक्त करके सराहनीय कार्य किया गया है। आप सभी ईमानदारी और लगन से अपने दायित्वों को निभायें। कहीं हमारी जरूरत पड़े, तो हम आपके साथ हैं। विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा ने कहा कि तहसीलों के कार्य संचालन में लेखपालों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उ0प्र0 सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों को निभायें और किसानों व आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करने में पूर्ण सहयोग करें। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी नवनियुक्त लेखपालों को संबोधित करते हुये कहा कि राजस्व विभाग बहुत महत्वपूर्ण है। जो भी शिकायतकर्ता आये तो पूर्ण सेवाभाव के साथ उसकी शिकायत का निस्तारण करना आपकी प्राथमिकता रहनी चाहिये। पैमायश डायरी अपने पास रखें। मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभायें। भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि बाढ़ क्षेत्र में आपकी तैनाती हो तब भी सही ढंग से कार्य करें। गरीबों का सहयोग करें। पुराने लेखपालों से उनके अनुभव साझा करें। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, सभी तहसीलदार तथा समस्त नवनियुक्त लेखपाल उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो