कासगंज मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने गंगा नदी के तटवर्ती गांव बरौना स्थित बांध का किया स्थलीय निरीक्षण।

Jul 11, 2024 - 20:00
 0  36
कासगंज मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने गंगा नदी के तटवर्ती गांव बरौना स्थित बांध का किया स्थलीय निरीक्षण।
Follow:

मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने गंगा नदी के तटवर्ती गांव बरौना स्थित बांध का किया स्थलीय निरीक्षण।

संभावित बाढ़ से बचाव हेतु की गई तैयारियों को मौके पर देखा। ग्रामवासियों से बातचीत कर बढ़ते जलस्तर और बांधों की निरंतर निगरानी रखने के दिये निर्देश।

प्राथमिकता से किये जायें सुरक्षात्मक उपाय। ग्रामीणों को कोई भी समस्या न होने पाये। अधिकारीगण क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर रखें।

कासगंज: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चेत्रा वी. एवं पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत तहसील पटियाली क्षेत्र के तटवर्ती गांव बरौना एवं संभावित बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव हेतु की गई तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि अधिकारीगण क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर बनाये रखें। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक के साथ तहसील पटियाली क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम बरौना में बनाये गये बांध का स्थलीय निरीक्षण किया। संभावित बाढ़ से निपटने के लिये की गई तैयारियों को मौके पर देखा। जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग के माध्यम से गत वर्ष आई बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने तथा संभावित बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों की तैयारियां की गई हैं। उन्होंने अधिशाषी अभियंता सिंचाई से कहा कि बनाये गये बांध और संभावित बाढ़ से बचाव के लिये किये गये कार्यों की पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जहां कहीं बांध में कटान हो, उसे तत्काल ठीक कराया जाये। जिससे गांव में जलभराव न हो सके। मण्डलायुक्त ने ग्रामवासियों से बातचीत कर उनकी समस्यायें सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त सुरक्षात्मक उपाय प्राथमिकता से कर लिये जायें। जिससे जल स्तर बढ़ने पर ग्रामवासियों को कोई समस्या उत्पन्न न हो। कटान रोधक कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये। बाढ़ चौकियां पूर्ण रूप से सक्रिय रहें। बढ़ते जल स्तर और बांधों पर हर समय नजर रखी जाये। उन्होंनेे कहा कि जलभराव से निपटने की पूरी तैयारियां रहें। चिकित्सा कैम्प, पशु टीकाकरण, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर राहत शिविर, दवाओं की उपलब्धता, मेडीकल किट्स, तटबंधों की सुरक्षा, गोताखोर व नावों, क्षतिग्रस्त होने वाले मार्गों को तत्काल ठीक कराने सहित समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने निरीक्षण के दौरान ग्राम बरौना की टूटी सड़क, अधूरी साफ सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक शौचालय में गंदगी देखकर ग्राम सचिव के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की तथा स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, एएसपी, एसडीएम कुलदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी पटियाली, तहसीलदार एवं सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो