Hathras News : भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ 80 से 90 लोगों की हुई मौत

Hathras News : भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ 80 से 90 लोगों की हुई मौत

Jul 2, 2024 - 18:03
Jul 2, 2024 - 18:22
 0  1.7k
Hathras News : भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ 80 से 90 लोगों की हुई मौत
Follow:

भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ 80 से 90 लोगों की मौत 

क्या परमीशन लेकर किया गया सत्संग बच्चे महिलाओं की दर्दनाक मौत का जिम्मेदार कौन?

हाथरस/एटा। भोले बाबा के सत्संग में लगभग 50 हजार से एक लाख के लगभग भीड़ थी। सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ एकदम अपने गंतव्य को भागने लगी बताते हैं यह खेत में दलदल होने के कारण भीड़ उस में घुस गई बच्चे और महिला व लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते गए जिससे घटना को अंजाम दिया गया है।

लेकिन घटना की अभी पूर्ण जानकारी नहीं हो पा रही है यह घटना कैसे घटी कुछ लोग कह रहे हैं हाईवे के पुल से ऊपर कुछ गिर पड़े उसके ऊपर एक दूसरे गिरते गए। और सत्संग में आए लोग एक दूसरे से बिछड़ गए एक दूसरे को ढूंढने में लग गए घटना घटित होने के बाद खबर चारों तरफ आग की तरह फैल गई। भोले बाबा का यह सत्संग हाथरस जनपद के सिकंदराबाद के पास रतिभानपुर में हो रहा था। भोले का सत्संग सुनने के लिए प्रदेश स्तर से जनपदों से काफी संख्या में लोग उनको सुनाने के लिए आते हैं।

आपको बता दें भोले बाबा के सत्संग में पहले भी कई बार घटनाएं घट चुकी हैं जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। सिकंदर राव के चारों तरफ आसपास अपने परिजनों को ढूंढने में भाग दौड़ कर रहे हैं चारो तरफ चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। उत्तर प्रदेश में घटी बड़ी घटना को देखते हुए सीएम योगी ने अपने दो मंत्रियों संदीप कुमार और लक्ष्मी नारायण को घटनास्थल पर जायजा लेने के लिए भेजा और इसके जांच के लिए तुरंत आदेश दिए और घटनास्थल पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल में भेजा है।

घटना के जांच अलीगढ़ कमिश्नर करेंगे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो दोषियों उसे बक्शा नहीं जाएगा। 27 लोगों के शव एटा मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। अन्य शब्दों को और घायलों को इधर-उधर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है हाथरस जिलाधिकारी ने 50 से 60 लोगों के मरने की पुष्टि की है। मरने वालों में महिलाएं बच्चे सबसे ज्यादा हैं जब के मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सत्संग में गए लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 80 के आसपास है। और आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बचाव कार्य जारी है। इस भयानक घटना की चर्चा नम आंखों से बता रहे हैं लोग। 100 के आसपास सत्संगी लोग घायल भी हुए हैं।

Read Also: भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 90 लोगों की मौत, CM Yogi ने लिया संज्ञान