अधिकारियों की आय से अधिक अर्जित संपत्ति की कराई जाए जांच

Jun 24, 2024 - 18:06
 0  18
अधिकारियों की आय से अधिक अर्जित संपत्ति की कराई जाए जांच
Follow:

अधिकारियों की आय से अधिक अर्जित संपत्ति की कराई जाए जांच

 भाकियू ने पंचायत में भृष्टाचार – जमाखोरी – शिक्षा – स्वास्थ्य – विधुत्त आदि पर चिंता व्यक्त कर अपेक्षित सुधार की शासन से की मांग

 कायमगंज / फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन ( हरपालपुर गुट ) . की किसान पंचायत में मांग करते हुए कहा गया कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपलिंग तथा लाइसेंस नवीनीकरण आदि में साथ ही बाजार में बिक रही मिलावटी वस्तुओं की बिक्री करने में संरक्षण देने जैसे कामों से अवैध रूप से धन कमाया जा रहा है ।

किसान नेताओं ने इन अधिकारियों की आय से अधिक अर्जित की गई अवैध संपत्ति की जांच के साथ ही इनके विरुद्ध बुलडोजर कार्यवाही करने की मांग की है । वहीं किसान नेताओं ने मंडी समिति सचिव कायमगंज द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली करने तथा बगैर मान्यता या रजिस्ट्रेशन के नियम विरुद्ध जिले में संचालित कक्षा 1 से 5 तक के और इसी तरह माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट स्तर तक के अवैध संचालन वाले स्कूलों के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए जांच की मांग की ।

भाकियू ने विद्युत विभाग की निष्क्रियता विद्युत सप्लाई का सुचारु से ना मिलने का मुद्दा उठाया । वहीं उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रोजमर्रा की दाल आदि वस्तुओं की जमाखोरी तथा कालाबाजारी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया । किसान नेताओं ने उप जिलाधिकारी कायमगंज पर खुला आरोप लगाते हुए कहा कि शांति भंग की कार्यवाही में जिन लोगों का चालान होकर आता है । ऐसी धारा 151 – 107 /116 की जमानत के नाम पर खुलेआम₹5000 की वसूली कर रहे हैं ।

उन्होंने एसडीम कायमगंज को यहां से तत्काल हटाए जाने की मांग की। वहीं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में मच्छरों की भरमार बताते हुए । दवाइयां का छिड़काव कराने की बात कहते हुए किसान नेताओं ने सरकारी अस्पताल कायमगंज में दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सुविधा देने के लिए इस अस्पताल में व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की है । किसान नेताओं ने कहा है कि सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी बढ़ने के कारण ही बेलगाम प्रशासनिक तंत्र जनता के काम नहीं कर रहा है ।

इसी की नाराजगी से लोकसभा चुनाव में भाजपा के मत प्रतिशत में भारी कमी आई है । इसलिए सरकार को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले भृष्ट अधिकारियों की संपत्ति की जांच कराया जाना जरूरी हो गया है । साथ ही जांच में अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर इन अधिकारियों के विरुद्ध भी अन्य की तरह ही बुलडोजर की कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए ।

ऐसा करने से ही प्रदेश की जनता यह समझ सकेगी की शासन न्याय प्रिय है । बैठक में किसान नेता रागिव हुसैन खां – मुन्नालाल सक्सेना – रामवीर – विनीत कुमार – प्रताप सिंह गंगवार – अनुज सक्सेना – विजय शाक्य – वीरेंद्र कुमार गुप्ता – रक्षपाल आदि किसान नेता मौजूद रहे l