Etah Crime News : एटा पुलिस ने फर्जी विजीलेंस इंस्पेक्टर पकड़ा, प्रेस और पुलिस के कई कार्ड बरामद

Etah Crime News : एटा पुलिस ने फर्जी विजीलेंस इंस्पेक्टर पकड़ा, प्रेस और पुलिस के कई कार्ड बरामद

Jun 23, 2024 - 20:52
 0  167
Etah Crime News :  एटा पुलिस ने फर्जी विजीलेंस इंस्पेक्टर पकड़ा, प्रेस और पुलिस के कई कार्ड बरामद
Follow:

Etah News : विशाल राजपूत उर्फ विशाल गुप्ता काफी लंबे समय से पत्रकार कभी विजिलेंस ऑफिसर बनकर भोले भाले लोगों को खुलेआम ठगता था और अपना घर चलाता था।

अवागढ़ हाउस निवासी विशाल को राजपूत एटा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के समय तलाशी लेने पर उसके पास से फर्जी प्रेस कार्ड और पुलिस का परिचय पत्र जिस पर विजिलेंस पुलिस लिखा हुआ था बरामद हुआ गरीब लोगों और भाले लोगों को खुलेआम ठगता था ठेला खोमचे वालों से उगाई करता था ।

काफी समय से इसकी शिकायत मिल रही थी यह अलीगढ़ जनपद के अतरौली का रहने वाला था वर्तमान में अवागढ़ हाउस एटा में रहता है इसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा पंजीकृत है। एटा कोतवाली नगर ने कई संगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।