शट डाउन के बाद भी तारों में दौड़ा करंट, लाइन मैंन सहयोगी की मौत

Jun 6, 2024 - 21:15
 0  6
शट डाउन के बाद भी तारों में दौड़ा करंट, लाइन मैंन सहयोगी की मौत
Follow:

शट डाउन के बाद भी तारों में दौड़ा करंट, लाइन मैंन सहयोगी की मौत

फर्रुखाबाद। विद्युत विभाग में शट डाउन को लेकर लापरवाही कम होनें का नाम नही ले रही| जिसके चलते एक और लाइन मैंन सहयोगी की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम है लेकिन विभाग अपनी सफाई देनें में जुटा है| थाना राजेपुर के ग्राम पट्टी भरखा निवासी 23 वर्षीय रामू पुत्र मुन्ना लाल राजपूत बिजली विभाग में संविदा लाइन मैंन के पद पर था ।

परिजनों नें बताया कि विभाग का ही लाइन मैंन अमृतपुर निवासी विनोद पुत्र सिया उसे अपने साथ लेकर दुर्जनपुरवा में विद्युत सप्लाई ठीक करनें गये थे| लाइन मैंन विनोद नें बताया कि उसनें सलेमपुर फीडर से एसएसओ सतेन्द्र कुमार से शट डाउन लिया | लेकिन जैसे ही रामू सप्लाई ठीक करनें के लिए चढ़ा तो अचानक की तारों में मौत का करंट दौड़ गया| जिससे रामू की हालत गंभीर हो गयी| उसे 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल पंहुचाया जहाँ चिकित्सक नें रामू को मृत घोषित कर दिया ।

मृतक रामू का बीते लगभग 8 माह पूर्व ही जनपद हरदोई के लालपुर निवासी रूबी से हुआ था| मृतक सात भाई-बहनों में तीसरे नम्बर का था| मृतक की माँ रामकली, पत्नी रूबी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उधर साथी की मौत पर लाइन मैंन विनोद की हालत भी बिगड़ गयी| जिससे उसे लोहिया में भर्ती किया गया | कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम लोहिया अस्पताल पंहुचे और जाँच की| एसएसओ व लाइन मैंन पर गिर सकती गाज दरअसल विभाग की मानें तो मृतक रामू का विद्युत विभाग से कोई सम्बन्ध नही था।

अधिकारियों नें उसके बारे में जानकारी होनें से मना कर दिया | एसडीओ सुजीत कुमार नें बताया कि मृतक उनके विभाग से सम्बन्धित नही था| लिहाजा उसे खम्भे पर कैसे चढाया गया| इस पर लाइन मैंन विनोद व लाइन मैंन के शट डाउन लेनें के बाद भी सप्लाई कैसे लगी इसकी विभाग जाँच के लिए फार्म 44 भरकर भेजी जायेगी| जिसकी जाँच होनें पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow