अवागढ़ BDO के साथ मारपीट का इनामिया सहित दो गिरफ्तार
एटा ।थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, खंड विकास अधिकारी अवागढ़ के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित चल रहे 25000 रुपए इनामिया अभियुक्त अंकित सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा कारतूस बरामद।
घटना का विवरण - दिनांक 20.05.2024 को खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जाकिर पुत्र मुस्ताक विकास खंड अवागढ़ एटा द्वारा थाना अवागढ़ पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 20.05.24 को समय करीब 09.45 बजे वह अपने ड्राइवर अतुल यादव के साथ बोलेरो से विकासखंड अवागढ़ एटा के लिए आ रहे थे , तभी किला रोड़ बाई पास के पास कुछ लोगों ने रास्ते में जेसीबी लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया गया और पीछे से 5-6 अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और उनको गाड़ी में से खींचकर उनके तथा उनके चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। विरोध करने पर तमंचे से फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए तथा गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस सूचना पर थाना अवागढ़ पर मुअसं– 102/24 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307, 427, 341 भादंवि बनाम 5-6 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। अनावरण तथा गिरफ्तारी - दिनांक 27.05.24 को थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में वांछित चल रहे 25000 रुपए के इनामिया अभियुक्त अंकित पुत्र सतेंद्र को 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित तथा रामकिशन पुत्र सुरेश चंद्र निवासीगण नगला खना थाना अवागढ़ जनपद एटा को टूंडला रोड फरिहा तिराहे अवागढ़ के पास से समय करीब प्रात: 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही प्रकाश में आए अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर थानास्तर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 1. अंकित पुत्र सतेंद्र 2. रामकिशन पुत्र सुरेश चंद्र निवासीगण नगला खना थाना अवागढ़ जनपद एटा।
बरामदगी - 1.01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त अंकित से)
नोटः- थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा पूर्व में घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।