तुम्हारे हर झूठ फैलाने को कोर्ट लेकर जाऊँगी, स्वाती मालीवाल की आप मंत्रियों को धमकी

May 21, 2024 - 07:47
 0  13
तुम्हारे हर झूठ फैलाने को कोर्ट लेकर जाऊँगी, स्वाती मालीवाल की आप मंत्रियों को धमकी
Follow:

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस आरोपी विभव कुमार (केजरीवाल के पूर्व पीए) को गिरफ्तार कर चुकी है और कोर्ट ने उनकी पांच दिन की पुलिस रिमांड भी मंजूर कर दी थी।

 मामले की जांच कर रही पुलिस एक-एक करके कड़ियों को जोड़ रही है. इस कड़ी में सोमवार को पुलिस विभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास पर ले गई है. पुलिस यहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. उधर, आम आदमी पार्टी आरोपों को लेकर लगातार स्वाति मालीवाल पर हमलावर है. पार्टी ने आरोपों का खंड़न करते हुए इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है।

अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों को लेकर सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पलटवार किया है. मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने कहा, "कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया. ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी, जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया।

केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय High Court ने स्टे लगाया हुआ है, जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है। स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा, "Bibhav Kumar के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से "लेडी सिंघम" थी और आज BJP एजेंट बन गई? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला. पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है. मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डिटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं. खैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है।

पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाए कि जब सच सामने आए तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ. तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊंगी! बता दें कि, AAP से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. बीती 18 मई तो तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. उन्हें शनिवार दोपहर को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद शाम 4.15 बजे अरेस्ट कर लिया गया था।

 तीस हजारी कोर्ट में उन्होंने अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। स्वाति मालिवाल की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर के मुताबिक वो सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह सवेरे उनके घर पहुंची थी. वो सबसे पहले सीएम के कैंप ऑफिस में गईं. इसके बाद उन्होंने सीएम के पीएस विभव कुमार को कॉल किया, लेकिन बात नहीं हुई. उन्होंने विभव के मोबाइल नंबर पर व्हाट्स एप मैसेज भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो हमेशा की तरह ही मुख्य दरवाजे से होकर सीएम केजरीवाल के घर में चली गईं।

वहां उन्हें ड्राइंग रूम में बैठने को कहा गया और बताया गया कि मुख्यमंत्री घर में ही मौजूद हैं और वो जल्द उनसे मिलने आएंगे. लेकिन इससे पहले कि सीएम उनके पास आते, उनके पीएस विभव कुमार धक्के के साथ कमरे में घुस आए और बिना किसी उकसावे के उनके साथ गाली गलौज की शुरुआत कर दी।

यहां तक कि बगैर किसी उकसावे के उन पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी. उन्होंने पहले उन्हें लगातार 7-8 थप्पड़ मारे, जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगीं. उन्होंने किसी तरह अपने पैरों से विभव को खुद से दूर करने की कोशिश करने लगीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow