मौसम अलर्ट: मौसम ने करवट ली, तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी, यहाँ होगी ओलावृष्टि

Aaj Ka Muasam Alert: मौसम ने करवट ली, तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी, ओलों की संभावना

May 11, 2024 - 06:24
 0  309
मौसम अलर्ट: मौसम ने करवट ली, तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी, यहाँ होगी ओलावृष्टि
Aaj Ka Muasam Alert: मौसम ने करवट ली, तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी, ओलों की संभावना
Follow:

Aaj ka mausam alert: शुक्रवार देर रात दिल्‍ली-एनसीआर समेत यूपी के पश्चिमी हिस्‍से में तेज आंधी चली। उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला बदला सा रहने वाला है। मौसम विभाग की माने तो 11 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में 40 से 50 और पूर्वी यूपी में 30 से 40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा (आंधी) चलने की संभावना है। शनिवार को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र समेत लगभग 62 जिलों में बादल गरजने के साथ ही आंधी भी चलने की संभावना है।

यहाँ ओलावृष्टि की संभावना

यूपी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अलीगढ,अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर,जी.बी.नगर, गाजियाबाद,हापुड़,हाथरस,मथुरा ,मेरठ,मुजफ्फरनगर,संभल, शामली में कई स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

इसी तरह 12 और 13 मई को भी प्रदेश में बारिश होने के साथ ही आंधी चलने की भी संभावना है।