Firozabad News : संयुक्त जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड के नाम पर खुली लूट?
Firozabad breaking : फिरोजाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय गर्भवती महिलाओं समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों से अल्ट्रासाउंड के नाम पर हो रही अवैध वसूली।
एक दो मरीजों ने चिकित्सक को दी लिखित में शिकायत, पहले दिन ही संयुक्त चिकितसालय में शुरू हुआ है अल्ट्रासाउंड, शुरू होते ही अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक, एक महिला स्टाफ एवं एक एक्सरे कर्मचारी ने की मिलीभगत गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों से वसूले 300 रुपए।
मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधन रुपए लगने से कर रहा इनकार, बावजूद इसके अस्पताल में खुलेआम मरीजों से हो रही अवैध वसूली। मिली भगत से ही लगती है इन चमचों की ड्यूटी। और करते हैं बारे न्यारे।
सरकारी अस्पताल में गरीब मरीज आता है उसका इलाज सस्ता व निःशुल्क हो इलाज लेकिन यहां बैठे जल्लाद उनको नोंचना नहीं छोड़ते। ये लोग अच्छी दवा दिलाने के नाम पर सही जांच के नाम पर गरीब लाचार रोगियों से रुपये ठगते रहते हैं। पूरा मामला कैमरे में कैद होने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने दी सफाई पहला दिन है नियम बनाए जाएंगे