Kasganj news सोरों पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Aug 2, 2023 - 21:44
Aug 3, 2023 - 07:40
 0  20
Kasganj news सोरों पुलिस ने गैंगेस्टर  एक्ट  में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Follow:

 नियंत्रण कि दिशा में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 02.08.2023 को थाना सोरों पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त सतनाम सिंह उर्फ सत्यनाम पुत्र मूलचन्द्र निवासी मौ0 बदरिया कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज, सम्बन्धित मु0अ0सं0 408/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज को समय करीब 09.55 बजे तोलकपुर चुँगी से 20 कदम की दूरी सलेमपुर बीबी मार्ग पर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 गिरफ्तार अभियुक्त –

• सतनाम सिंह उर्फ सत्यनाम पुत्र मूलचन्द्र निवासी मौ0 बदरिया कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

• मु0अ0सं0 408/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज • मु0अ0सं0 382/23 धारा ¾ सार्वजनिक जूआ अधि0 थाना सोरों जनपद कासगंज

 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

• प्रभारी निरीक्षक  देवेन्द्र कुमार त्यागी थाना सोरों जनपद कासगंज मय पुलिस टीम

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो