निषादराज ने की सामाजिक मूल्यों की स्थापना-लाल जी

Apr 15, 2024 - 08:51
 0  34
निषादराज ने की सामाजिक मूल्यों की स्थापना-लाल जी
Follow:

लखनऊ। निषादराज ने की सामाजिक मूल्यों की स्थापना-लाल जी

लखनऊ पश्चिम ज़िला अंतर्गत मल्लाही टोला में श्री निषादराज जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव का आयोजन हुआ महाराज निषादराज जी की महाआरती का आयोजन हुआ।

प्रांतीय संगठन मंत्री श्री लाल जी भाई का पाथेय प्राप्त हुआ उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा श्री राम के वनगमन के समय निषादराज द्वारा श्री राम से किसी प्रकार की उतरायी नहीं ली गई क्योंकि वो श्री राम का कठिन समय था ऐसा करके उन्होंने सामाजिक मूल्यों की स्थापना की।कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय आरती आयाम प्रमुख अनुराग पांडेय ने किया।

श्री अवधेश तिवारी संयोजक लखनऊ ग्रामीण श्री सुनील निषाद श्री छूटन्ने निषाद श्री राज कुमार निषाद श्री दिनेश निषाद श्री सीताराम निषाद श्री महेश निषाद श्री सिरजेश कश्यप श्री राम प्रकाश यादव श्री बंटू कश्यप श्री मनोज कुमार कश्यप श्री रामू कश्यप श्री रत्नेश निषाद श्री राजेश निषाद श्री बबलू कश्यप सहित बड़ी मात्रा में मातृ शक्ति उपस्थित रही।

लखनऊ ग्रामीण में ज़िला संयोजक श्री अवधेश तिवारी जी के द्वारा जेहटा गाँव में महाराज निषादराज जी का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। लखनऊ ग्रामीण के अन्तर्गत एक अन्य स्थान जेहटा बाज़ार पर बाबा साहब भीम राव रामजी। अंबेडकर जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । दोनों ही स्थानों पर प्रांतीय संगठन मंत्री श्री लाल जी भाई व गोमती भाग के संयोजक अनुराग पाण्डेय का प्रेरणादायक उद्बोधन प्राप्त हुआ।

प्रभु श्रीराम के सखा एवं निषाद समाज के अराध्यदेव निषादराज गुह्य जी की जयंती पर आज दिनांक 13 अप्रैल को मैरिगोल्ड इन्दिरानगर में गंगा सेविका अवध प्रांत के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप जला कर उनका जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्री मती अनुराधा शर्मा , श्रीमती नीता गुप्ता ,श्री मती निधि आनन्द ,कुसुम तिवारी सहित कई अन्य सेविकाएँ उपस्थित रहीं।

महाराजा निषादराज जी की जयंती सरयू माँ के पावन तट ग्यारह सौ रेती कैसर गंज जनपद बहराइच अवध प्रांत गंगा समग्र बहराइच की टीम के साथियों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिला संयोजक रमेश पाठक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय निषाद भाइयों ने प्रतिभाग किया। इस आशय की जानकारी गंगा समग्र प्रचार आयाम की प्रांतीय सह प्रमुख श्वेता सिंह ने दी। सह प्रचार प्रमुख गंगा समग्र (अवध प्रांत) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow