बंगलुरु में हजारों लोगों के ऊपर गिरा 120 फीट ऊंचा रथ
Viral Video: कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु से एक बेहद ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
बंगलुरू (ग्रामीण) के मुधुरमा मन्दिर के वार्षिक महोत्सव में निकाली जा रही रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान 120 फीट ऊंचे रथ का सन्तुलन बिगड़ गया और वह धड़ाम से हजारों लोगों के ऊपर गिर गया।
जब यह भयानक हादसा हुआ तो उस समय हजारों लोगों की भीड़ रथ के साथ-साथ थी। इस घटना का वीडियो लोगों की रूह कंपा रहा है। हजारों लोगों के ऊपर गिरा रथ वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेंगलुरु ग्रामीण के हेब्बागुड्डी इलाके में स्थित मधुरम्मा मंदिर का वार्षिक महोत्सव चल रहा है। इस दौरान ग्रामीण रथ यात्रा निकाल रहे हैं। रथ यात्रा की परंपरा सालों से चली आ रही है। रथ यात्रा के दौरान जो रथ इस्तेमाल में लाया जाता है, उसे केरुजू कहते हैं।
बता दें कि इसे बैलगाड़ियों और ट्रैक्टर से खींचने की परंपरा है। शनिवार को भी ऐसा ही हो रहा था। जब हजारों की भीड़ के सामने 120 फीट ऊंचा केरुजू निकाला जा रहा था। हालांकि, इस दौरान रथ का सन्तुलन बिगड़ गया।
इसके बाद 120 फीट ऊंचा केरुजू धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान हजारों लोग रथ के साथ-साथ चल रहे थे। लोगों के ऊपर रथ गिरने से वहां हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।