कासगंज जिला मजिस्ट्रेट सुधा वर्मा ने मतदाता जन जागरूकता हेतु ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला मजिस्ट्रेट सुधा वर्मा ने मतदाता जन जागरूकता हेतु ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
हम मतदाता जिम्मेदार, डालें वोट सभी नर-नार।
कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा ने मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ऑटो रिक्शा पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी फ्लैक्स, बैनर व स्टीकर लगवाकर कर शहर में रैली कर मतदाता जन जागरूकता अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के परिप्रेक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के अन्तर्गत मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक एवं उत्साहित करने और शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर योगिता सिंह, उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे।