अमांपुर पुलिस ने विपक्ष से साठगांठ कर लगा दिया पत्रकार पर 107/116 का मुकदमा

Apr 3, 2024 - 07:20
 0  171
अमांपुर पुलिस ने विपक्ष से साठगांठ कर लगा दिया पत्रकार पर 107/116 का मुकदमा
Follow:

अमांपुर पुलिस ने विपक्ष से साठगांठ कर लगा दिया पत्रकार पर 107/116 का मुकदमा

 प्रार्थी के अनुसार दरोगा सुनील कुमार ने बनाया फैसले का दबाब

जनपद कासगंज के थाना अमांपुर पुलिस का रवैया पत्रकारों के प्रति बढ़िया नहीं है घटना दिनांक 17/03/2024 की है जहां पर पत्रकार उमेश कुमार की बेटी का एक्सीडेंट विनोद नाम के व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम रामपुर में किया जिसमें बच्ची की हसली की हड्डी टूट गई पुलिस ने विपक्ष से मिलकर मामले को शांत करना चाहा दरोगा सुनील कुमार की ओडियो वायरल हुई तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अमांपुर पुलिस ने विपक्ष पर दिनांक 19 मार्च 2024 को मुकद्दमा दर्ज किया वायरल हुए ऑडियो से बौखलाए दरोगा ने कई महीनों से बाहर रह रहे व्यक्ति पर भी कर दिया मुकद्दमा दर्ज प्रार्थी ने दरोगा सुनील कुमार के निलंबित की मांग की व सही विवेचना की भी माँग की और पत्रकार पर लगे 107/116 को वापिस लिया जाय ,अमांपुर पुलिस का पत्रकारों के प्रति रवैये को देखते हुए पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो