कासगंज वजनपदीय पुलिस द्वारा 07 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

Mar 31, 2024 - 21:45
 0  8
कासगंज वजनपदीय पुलिस द्वारा 07 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
Follow:

वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 07 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अमांपुर, सिढ़पुरा, ढ़ोलना व सहावर पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । गिरफ्तार वारण्टी अभि0गण का विवरण – थाना अमांपुर– 1. लोकेश पुत्र दरवारीलाल नि ग्राम महदवा थाना अमांपुर जनपद कासगंज । सम्बन्धित वाद सं0 1998/23 धारा 323/504/506 भादवि । 2. मुनेश सिंह पुत्र अर्जुन नि0 ग्राम प्रतापपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज । सम्बन्धित वाद सं0 29/17, मु0अ0सं0- 268/16 धारा 138 विधुत अधि0 । थाना सिढ़पुरा- 3. मौ0 हुसैन पुत्र मेंहदी हसन नि0 मौ0 लोहिया थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । 4. विपिन पुत्र शेर सिंह नि0 मौ0 सुभाष नगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । थाना सहावर- 5. ओमपाल सिंह पुत्र वाचाराम निवासी ग्राम गुड़गुड़ी थाना सहावर जनपद कासगंज । सम्बन्धित एसटी नं0-766/18 मु0अ0स0 196/18 धारा 138 विधुत अधि0 । थाना ढ़ोलना- 6. जयप्रकाश पुत्र धीरेन्द्र नि0 नगला गुलरिया थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज । सम्बन्धित केस नं0-238/02 धारा 323/504/506 भादवि । 7. कुलदीप पुत्र रामऔतार नगला चोखण्डा थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज । सम्बन्धित केस नं0-1013/23 धारा 323/325/504/506 भादवि ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो