कासगंज जनपदीय पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण को 68 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।।

Mar 30, 2024 - 18:39
 0  4
कासगंज जनपदीय  पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण को  68 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार।।
Follow:

अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 68 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद। पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सिढ़पुरा, अमांपुर व सहावर पुलिस द्वारा 04 अभि0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 68 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 30 लीटर अवैध कच्ची बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तगण – थाना अमांपुर- 1. कालीचरन पुत्र महेन्द्रपाल नि0 ग्राम बरसौड़ा थाना अमांपुर जनपद कासगंज । मु0अ0सं0- 78/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 30 लीटर अवैध देशी शराब । थाना सहावर- 2. सतेन्द्र सिंह पुत्र अजयपाल नि0 ग्राम दीपपुर थाना सहावर जनपद कासगंज । मु0अ0सं0- 92/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी– 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब । 3. रामेश्वर सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी दीपपुर थाना सहावर जनपद कासगंज । मु0अ0स0-93/24 धारा 60 आबकारी अधि0 *बरामदगी*-22 क्वार्टर अवैध देशी शराब थाना सिढ़पुरा- 4. राहुल पुत्र शिशुपाल नि0 ग्राम रामनगर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । मु0अ0सं0- 77/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो