यूपी में होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश।
यू0पी0 में होली को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश।
सभी जिला कप्तानों, कमिश्नरों,डीआईजी, आईजी, एडीजी को निर्देश। धर्मगुरुओं ,कार्यक्रम जुलूस के आयोजकों, शांति समितियों के साथ बैठक के निर्देश । किसी भी नई परंपरा की इजाजत न दी जाए । होली पर पूर्व में हुए विवादों की सूची बनाकर उनका निस्तारण किया जाए ।
होली जुलूस के मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की जाए । जुलूस मार्गों पर सीनियर अफसर फोर्स के साथ करेंगे फ्लैग मार्च। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर फोर्स की तैनाती के निर्देश। सोशल मीडिया की निगरानी कर आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश । अहम स्थानों की बीडीडीएस, स्निफर डॉग्स ,एंटी सबोटाज चेकिंग करने के निर्देश ।
सीसीटीवी,ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश । अवैध ,मिलावटी शराब के खिलाफ अन्य विभागों से मिलकर कार्रवाई के निर्देश । संवेदनशील इलाकों में पोस्टर पार्टी ,मॉर्निंग चेकिंग टीम, रूफटॉप ड्यूटी लगाने के निर्देश। दंगा निरोधक उपकरणों की क्रियाशीलता चेक करने के निर्देश। होली, रमजान के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन न होने देने के निर्देश।