Bharatvarsh Opinion Poll: वोटिंग से पहले पलटी बाजी! पहले चरण में NDA- I.N.D.I.A. में कांटे की टक्कर
 
                                Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो चुकी हैं।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है। वहीं, विपक्षी दल इंडिया अलायंस के बैनर तले हर हाल में बीजेपी के विजय रथ को रोकने में लगे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा।
चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. पहले चरण में 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में यूपी की आठ सीटों के साथ ही तमिलनाडु की 39, बिहार की चार, मध्य प्रदेश की छह, राजस्थान की 12, उत्तराखंड और असम की पांच-पांच सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की तीन, अरुणाचल प्रदेश की दो और छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी की एक-एक सीट के लिए भी पहले चरण में ही वोटिंग होगी. इस बीच टीवी9 भारतवर्ष ने उन सीटों पर ओपिनियन पोल किया है, जहां पहले चरण में वोटिंग होनी है. सर्वे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
पहले चरण में एनडीए- इंडिया अलायंस में कांटे की टक्कर पहले चरण की कुल 101 सीट पर चुनाव होना है. ओपिनियन पोल के मुताबिक पहले चरण में एनडीए को 55 सीट मिल सकती हैं, जबकि इंडिया अलायंस के 42 सीटें जीतने की संभावना है. वहीं, अन्य के खाते में 4 सीट जा सकती है. 2019 में इन सीटों पर एनडीए ने 47, UPA ने 43 और अन्य ने 11 सीट जीतीं थी।
2019 में पहले चरण में 91 सीट पर हुई थी वोटिंग वहीं, 2019 में पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए मतदान कराए गए थे. इनमें से 31 सीटें अकेले बीजेपी के खाते में गई थीं, वहीं कांग्रेस के महज 9 उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे. इसके अलावा 51 सीटों पर अन्य दलों ने कब्जा जमाया था।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            