सहावर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Mar 21, 2024 - 17:24
 0  10
सहावर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार।
Follow:

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 06 अदद तमंचे 315 बोर,02 कारतूस जिन्दा 315 बोर एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 20/21.03.2024 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नशरीन के नेतृत्व में थाना सहावर एवं एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम बाजनगर से नगला भम्मा व मौहम्मदपुर के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तगण 1.रियाजुद्दीन पुत्र इन्दाज निवासी शहबाजपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासंगज 2. नेमसिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बाजनगर थाना सहावर जनपद कासगंज को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित- 06 अदद तमंचे 315 बोर, 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर मु0अ0सं0 82/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण – 1.रियाजुद्दीन पुत्र इन्दाज निवासी शहबाजपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज 2.नेम सिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बाजनगर थाना सहावर जनपद कासगंज बरामदगी – 1--06 तमंचे 315 बोर 2--02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 3--तमंचे बनाने के उपरकण (आरी,सुम्भी, धोकनी, ड्रिल मशीन,रेती, नाल,पाइप, हथोड़ी, छेनी, लोहे के नाल, ब्लेड, रेगमाल, बर्मा, स्क्रू,लोहे की कटी पत्ती, लोहे व लकड़ी के गुटके,अमरजेन्सी लाइट,डाई,लोहे की राड़ जाली व तार आदि ।) पुलिस टीम— प्र0नि0 लोकेश सिंह भाटी थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम । उ0नि0 विनय कुमार शर्मा प्रभारी एसओजी टीम जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो