मण्डलायुक्त ने पोलिंग बूथों एवं मण्डी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया।

Mar 19, 2024 - 18:31
 0  5
मण्डलायुक्त ने पोलिंग बूथों एवं मण्डी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया।
Follow:

मण्डलायुक्त ने पोलिंग बूथों एवं मण्डी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया। पोलिंग बूथों पर सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें। आदर्श आचार संहिता का कराया जाये शतप्रतिशत पालन-मण्डलायुक्त निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाये चुनाव।

 कासगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग के संपन्न करने के लिए आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा बी0 एवं पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर द्वारा मंगलवार को कासगंज का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले में मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं का आकलन एवं व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने वलनरेबिलिटी, क्रिटिकलिटी, संवेदनशील मतदान केंद्रों स्ट्रांग रूम एवं सीपीएमएफ के ठहरने के संबंध में चिह्नित स्थानों का भी निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने कासगंज भ्रमण के दौरान विकास खण्ड कासगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वाहिदपुर माफी में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ आकांक्षा रस्तोगी और योगेन्द्र कुमार से मतदान केन्द्र से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां यथा मतदाताओं की संख्या, नये जोड़े मतदाताओं की संख्या, डिलीट किये गये मतदाताओं की संख्या, एएसडी मार्क, 85 वर्ष आयु से अधिक मतदाताओं की संख्या और मतदाता सूची प्रकाशन के बाद प्राप्त फार्म 16 के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मतदान केन्द्र पर दो पोलिंग बूथ हैं। विद्यालय की शिक्षक एवं रसोइये से भी संवाद किया। इस पोलिंग बूथ पर 458 महिला तथा 536 पुरूष कुल 994 मतदाता हैं। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्राथमिक विद्यालय नबाव तरौरा मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहॉ अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि मतदान केन्द्र पर 09 बूथ हैं। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने बीएलओ, सुपरवाइजर एवं नवीन तैनाती पाये महिला कांस्टेबल से संवाद कर निर्वाचन के दौरान उनकी दायित्वों एवं जिम्मेदारियों को अच्छे से समझाया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। तृतीय चरण में होने वाले निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये विद्यालय के विवेकानंद सभागार में 15 दिन पूर्व से ठहरे सीपीएमएफ कांस्टेबल बटालियन के सदस्यों से निर्वाचन से सम्बन्धित बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर व अधिकारियों के साथ अमॉपुर स्थित मण्डी स्थल में बने स्टालों, स्ट्रॉगरूम, मतगणना केन्द्र का गहन निरीक्षण कर बैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मतदान पार्टियों की रवानगी, वापसी, मतदान के बाद मतदान पार्टियों से ईवीएम जमा कराकर सुरक्षित रखवाने सहित समस्त व्यवस्थायें समय से पूरी कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पूर्व जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने मण्डलायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर का जिला बार्डर पर बुके भेंट कर स्वागत किया। मतदान केन्द्रों एवं मण्डी के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अलीगढ़ भगवान शरण, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, एसडीएम कासगंज संजीव सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो