मेदांता हॉस्पिटल हेल्थ पार्टनर के रूप में संयुक्त तत्वावधान में आई इंस्पिरेशन अवार्ड का आयोजन

Mar 14, 2024 - 19:57
 0  29
मेदांता हॉस्पिटल हेल्थ पार्टनर के रूप में संयुक्त तत्वावधान में आई इंस्पिरेशन अवार्ड का आयोजन
Follow:

लखनऊ। वी केयर फाउंडेशन एवं आइ.सी.आइ.सी.आइ बैंक एवं मेदांता हॉस्पिटल हेल्थ पार्टनर के रूप में संयुक्त तत्वावधान में आई इंस्पिरेशन अवार्ड का आयोजन गोल्फ क्लब लखनऊ मे किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। दिल्ली एम्स के डॉक्टर तन्मय मोटी वाला सर्जन एवं डॉक्टर विजय कुमार भगत जनरल सर्जरी एम्स द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी गई।

मेदांता की डॉक्टर रुचि शर्मा सीनियर कंसल्टेंट मेदांता एवं डॉक्टर ईला पांडे सीनियर कंसल्टेंट द्वारा महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर संबंधित जानकारी प्रधानाचार्य को दी गई । लखनऊ के 48 स्कूलों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया एवं 40 महिलाओं को आई.इंस्पिरेशन अवार्ड द्वारा नवाजा गया !

कार्यक्रम का संचालन आशु भटनागर द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेखा अग्रवाल,अंजू सान्याल ,सरित घोष, हेमा द्विवेदी मौजूद रही ! डॉक्टर रेनू सिंह ने बताया यह तीसरी सीरीज है। महिलाओं द्वारा इस कार्यक्रम में डॉक्टर नेहा आनंद द्वारा साइबर क्राइम पर चर्चा की गई !

आइ.सी.आइ.सी.आइ बैंक के सिटी बिजनेस हेड द्वारा सैफ अब्बास काज़मी द्वारा वित्तीय सहायता धन को सही ढंग से उपयोग करने की क्षमता के बारे में बताया ! कार्यक्रम में भारी संख्या में वी केयर फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। अशोक कुमार कनौजिया की रिपोर्ट