कासगंज जैविक खेती का क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया ने फीता काटकर किया शुभारंभ
कासगंज स्वच्छता एक्शन प्लान नमामि गंगे व किसान जैविक खेती का क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया ने फीता काटकर किया शुभारंभ पुराने युग में फसलों में लोग गोबर की खाद अब फसलों में कैमिकल दवायें लगाते है। जिससे कैंसर, आतों की बीमारी, सांसो की बीमारी इत्यादि घातक बीमारी उत्पन्न हो रही है। -मा0 सांसद जी हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि देकर किसानों की दोगुनी आय करने का प्रयास किया है। जैविक मेले में आये हुये समस्त किसानों को जैविक खेती करने के यूपी डास्प अधिकारी ने संकल्प दिलाया गया। कासगंज: क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष स्योराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अलीगढ़, जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, ब्लाक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह, जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन की उपस्थिति में विकास भवन परिसर में स्वच्छता एक्शन प्लान नमामि गंगे जैविक खेती योजनान्तर्गत जैविक खेती किसान मेला/गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुुआ।