कासगंज प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने सगी बहन को मारी गोली।
प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने सगी बहन को मारी गोली,
घायल भाई ने अपनी बहन को अपने प्रेमी से फोन पर बात करते लिया था देख,
मारपीट के बाद नानी के घर से मौसेरे भाई व मामा के साथ गाड़ी में बिठाकर कासगंज लाया था भाई,
गोली मारने के बाद मामा ने हजारा नहर में युवती को फेंका,
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र में सोमवार की अलसुबह अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज एक भाई ने अपने मौसेरे भाई व मामा के साथ मिलकर सगी बहन को गोली मारकर नहर में फैंकने का मामला प्रकाष में आया है। राहगीर द्वारा युवती को जिला अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूंछताछ की और युवती की तहरीर के आधार पर नामजद मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि सोमवार की अलसुबह अलीगढ की तरफ जा रहे एक दूध के कंेटर ने सडक किनारे एक युवती को लहुलुहान घायल अवस्था में देखा, तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी, साथ ही युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जानकारी पर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल जा पहुंची और युवती से जानकारी की। वहीं जनपद गौतम बुधनगर निवासी 18 वर्षीय रितिका पुत्री अशोक कुमार ने बताया कि उसका बुलंदषहर के एक युवक दीपक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीते दिवस उसके सगे भाई नैतिक ने उसे फोन पर दीपक के साथ बात करते हुए पकड लिया, जिसपर नैतिक ने उसके साथ मारपीट की। देर शाम जब नैतिक घर पर नहीं था, तभी रितिका अपने घर से भाग कर कुछ ही दूर अपनी ननिहाल आ गई और अपनी आप बीती अपनी नानी को बताई, जिस पर नानी ने नैतिक को फोन कर उसको डांट दिया। जिससे नाराज होकर नैतिक अपने मौसेरे भाई गोलू व मामा पवन को लेकर ननिहाल आ गया और बहला फुसला कर रितिका को अपने साथ गाडी में बिठाकर ले गया। और नैतिक व उसका मौसेरे भाई व मामा घर न जाकर रितिका को जनपद कासगंज ले आये और ढोलना थाना क्षेत्र के हजारा नहर पर लाकर रितिका को पर गोली चला दी। जिससे गोली रितिका को की छाती को चीरती हुई निकल गई, इतना ही नहीं मामा ने रितिका को को नहर में धक्का दे दिया और रितिका को को मरा जान कर वहां से फरार हो गए। जैसे तैसे रितिका नहर से निकलकर सडक पर आ गई, तभी कासगंज की तरफ से जा रहे दूूध केंटर चालक ने रितिका को को सडक पर लहुलुहान हालत में देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी, साथ ही रितिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने रितिका की तहरीर के आधार पर जांच पडताल शुरू कर दी है। वहीं सीओ सदर अजीत चैहान ने बताया कि सोमवार की लगभग 3.30 पर ढोलना पुलिस को एक दूध के कैंटर चालक ने युवती की सडक किनारे लहुलुहान हालत में खडे होने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने कैंटर चालक से युवती को जिला अस्पताल पहुंचाने बात कही और कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल जा पहुंची, घायल रितिका के अनुसार उसका दीपक नाम के युवक से प्रेम प्रसंग है जिससे नाराज होकर उसके भाई, मौसेरे भाई व मामा द्वारा गोली मार कर हजारा नहर में फैंक दिया था। वहीं उन्होने बताया कि रितिका अव सही है उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं रितिका की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पडताल में लगी हुई है।