कासगंज किसान यूनियन स्वराज ने पत्रकार समाज कल्याण समिति के सहयोग से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

Mar 2, 2024 - 18:26
 0  11
कासगंज किसान यूनियन स्वराज ने पत्रकार समाज कल्याण समिति के सहयोग से भ्रष्टाचार के विरुद्ध  जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
Follow:

जनपद कासगंज में संचालित 108 102 एंबुलेंस में किए जा रहे करोड़ों के घोटाले के संबंध में किसान यूनियन स्वराज ने पत्रकार समाज कल्याण समिति के सहयोग से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

खबर जनपद कासगंज से है जहाँ 108 और 102 एम्बुलेंस के ठेकेदार द्वारा करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है इसके तमाम सबूत सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध है किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा के द्वारा भी यह दावा किया गया है कि जनपद में संचालित 108 102 एम्बुलेंस में बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी हो रहा है आपको बताते चले कि पहले भी पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर इस भ्रष्टाचार को रोकने एवं जो लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनके ऊपर कारवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है लेकिन चार माह से ऊपर का समय बीत गया कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे समाज में सरकार एवं प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है और प्रशासन के ऊपर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं जनपद में गरीब मजदूर के लिए चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण सेवा में भ्रष्टाचार फर्जी आधार कार्ड मोबाइल नंबर एवं बिना किसी मरीज को सेवा दिए ही डाटा भर दिया जा रहा है संज्ञान में यह भी आया है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा जब इसकी जांच कराई गई तो लगभग इसका 70% उत्तर फर्जी पाया गया लेकिन फिर भी जनपद में कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को बचाने का कार्य कर रहे हैं पुनः से किसान यूनियन स्वराज्य ने पत्रकार समाज कल्याण समिति कासगंज के सहयोग से ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमे उच्च जांच कर कर जनहित में वैधानिक कार्यवाही करने का निवेदन किया गया हैं।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो