ADG ZONE आगरा ने किया एटा में साइबर थाने का उदघाटन, थाना पुलिस लाइन का निरीक्षण दिए निर्देश
एटा। एडीजी आगरा द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन स्थित आधुनिकृत मीटिंग हॉल का किया गया उद्घाटन _______________________
नवनिर्मित साइबर थाने का निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी उ०प्र० द्वारा प्रदेश के साइबर थानों के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में किया प्रतिभाग
_______________________
पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल के प्रदर्शन का बारीकी से निरीक्षण, सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन, आरओ, भोजनालय, जिम्नेजियम, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, जी 11 नई बिल्डिंग तथा आदेश कक्ष का निरीक्षण कर सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश _______________________
थाना प्रहरियों को साइकिल टॉर्च आदि वितरित कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनसे संवाद स्थापित कर उनको ड्यूटी एवं कर्तव्यों के निर्वहन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ________________________
जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों, पुलिस पेंशनर्स तथा मीडिया बंधुओं के साथ वार्ता कर जनपद की समस्याओं एवं सुझावों का किया आदान प्रदान
________________________
एटा। आज दिनांक 28.02.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा "श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ" द्वारा जनपद एटा के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया। पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा महोदया को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
सलामी लेने के उपरांत महोदया द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित थाना साइबर क्राइम का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री द्वारा साइबर थानों के वर्चुअल उद्घाटन के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा गया। तत्पश्चात आधुनिकृत मीटिंग हॉल का शिला पट्टिका के अनावरण व फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बलवा ड्रिल, सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन, आरओ, भोजनालय, जिम्नेजियम हाल, पुलिस चिकित्सालय, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, जी 11 नई बिल्डिंग तथा आदेश कक्ष का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तदोपरांत थाना प्रहरियों को साइकिल, टॉर्च आदि वितरण कर, उनका उत्साह वर्धन करते हुए उनसे संवाद स्थापित कर उनको ड्यूटी एवं कर्तव्यों के निर्वहन के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं के साथ वार्ता कर उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए जनपद की समस्याओं एवं सुझावों का आदान प्रदान किया गया। तत्पश्चात राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारी के साथ अपराध/कार्मिक गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी आदि उपस्थित रहे।