वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए G-20 सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू होगा

वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए G-20 सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू होगा

Jul 28, 2023 - 10:45
 0  11
वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए G-20 सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू होगा
Follow:

Agency: नीति आयोग ने आज नई दिल्ली में वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडे पर जी20 सम्‍मेलन का आयोजन किया है। दो दिन के सम्‍मेलन का उद्देश्‍य हरित और सतत विकास की चुनौतियों और संभावनाओं की समीक्षा करना है।नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बी. वी. आर. सुब्रह्मण्‍यम सम्‍मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे।

जी 20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत और नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष सुमन के. बेरी कार्यशाला के लक्ष्‍यों और प्रकियाओं को स्‍पष्‍ट करेंगे। आयोग ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि कार्यशाला के पहले दिन ऊर्जा, जलवायु, प्रौद्योगिकी, नीति और सतत विकास के लिए वैश्विक वित्‍त पोषण निर्धारण पर मुख्‍य रूप से चर्चा होगी। दूसरे दिन बहुपक्षवाद तथा समायोजन और समावेशन से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। आयोग ने बताया कि लगभग 40 वरिष्‍ठ विचारक सम्‍मेलन में भाग लेंगे।