भारतीय लड़की की अमेरिकी पुलिस की गाड़ी से मौत, और मौत कीमत लगाई 11000 देश मे खलबली

Feb 24, 2024 - 11:02
 0  20
भारतीय लड़की की अमेरिकी पुलिस की गाड़ी से मौत, और मौत कीमत लगाई 11000 देश मे खलबली
Follow:

Justice for Jaahanvi Kandula: अमेरिकी पुलिस द्वारा 26 साल की भारतीय लड़की की मौत की कीमत 11000 डॉलर लगाने से भारत में खलबली मच गई है। 25 जनवरी 2023 को यूएसए के सिएटल में 26 साल की भारतीय छात्रा जाह्नवी कांडुला सड़क पार कर रही थी। 

तभी दूसरी ओर से 120 की रफ्तार से आते अमेरिकी पुलिस वाहन चालक डेव ने जोरदार टक्‍कर मार दी। डेव उस समय ड्रग ओवरडोज की कॉल को अटेंड करने के लिए जा रहा था।

 गाड़ी की स्‍पीड इतनी ज्‍यादा थी कि उसकी चपेट में आते ही जाह्नवी उड़कर 100 मीटर दूर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है जब लड़की की मौत के जिम्‍मेदार पुलिस ऑफिसर के खिलाफ सिएटल के किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है और उसे मुक्‍त कर दिया है।

 इतना ही नहीं सिएटल पुलिस विभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस डैशकैम फुटेज में ऑफिसर डेनियल औडेरे द्वारा घातक दुर्घटना को हल्के में लेते हुए दर्शाया। ऑडेरे को वीडियो में कहते हुए सुना गया, 'बस एक चेक लिखो. 11,000 डॉलर, वह 26 साल की थी, उसकी इतनी ही कीमत थी।

लड़की को इंसाफ न मिलने और उसकी कीमत तय करने के ऑडेरे के इस वीडियो के आने के बाद भारत में खलबली मच गई है. इसे लेकर राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

स्‍वाति ने पत्र में लिखा कि अमेरिका में भारतीय छात्रा के साथ इतनी बड़ी घटना के बावजूद दुर्घटना में शामिल ऑफिसर पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसका कारण सबूतों की कमी बताया जा रहा है. इससे न केवल जाह्नवी का परिवार बल्कि सभी भारतवासियों को दुख पहुंचा है।

यूएसए की न्यायिक प्रणाली की लापरवाही पर एमपी मालीवाल ने विदेश मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और जाह्नवी कांडुला और उसके शोक संतापित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है। इस मामले में तेलंगाना के पूर्व आईटी मिनिस्‍टर केटी रामा राव ने भी अफसोस जताया है।

भारत में अमेरिका के राजदूत से इस मामले को यूएस गवर्नमेंट अथॉरिटी के सामने उठाने और जाह्नवी के परिवार को न्‍याय दिलाने की मांग की है। बता दें कि जाह्नवी कांडुला आंध्रप्रदेश के करनूल जिले की रहने वाली थी और अमेरिका के सिएटल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।