एफ.एस .ए .आई द्वारा किए जा रहे लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व सैंपलिंग कार्य को लेकर व्यापारी परेशान सौंपा ज्ञापन

Feb 22, 2024 - 09:06
 0  32
एफ.एस .ए .आई द्वारा किए जा रहे लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व सैंपलिंग कार्य को लेकर व्यापारी परेशान सौंपा ज्ञापन
Follow:

एफ.एस .ए .आई द्वारा किए जा रहे लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व सैंपलिंग कार्य को लेकर व्यापारी परेशान सौंपा ज्ञापन

कायमगंज / फर्रुखाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम नई दिल्ली को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ।

 जिसमें कहा गया है कि एफ एस ए आई द्वारा खाद्य पदार्थों के व्यापारियों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन ब सैंपलिंग आदि का कार्य किया जाता है । जिसमें व्यापारियों को कठिनाई आ रही है । अतः इसमें सुधार किया जाए । सुझाव देते हुए कहा कि सरकार सभी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन को आजीवन करे । खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम में दी जाने वाली ट्रेनिंग का कार्यभार प्राइवेट कंपनियों को न दिया जाए ।

सैंपलिंग व्यवस्था में एन ए बी एल लैब की सूची उपलब्ध न होने के कारण व्यापारी अपने सैंपल की जांच नहीं करा पा रहे हैं । इस असुविधा को दूर किया जाए । सैंपल भरते समय स्टरलाइज शीशियों का प्रयोग हो । सेंपल फेल होने पर जुर्माना सुनवाई का अधिकार प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाए । सील बंद पदार्थ का निर्माण व्यापारी नहीं करता , बल्कि निर्माण कंपनियां करती हैं ।

इसके सैपिल के लिए विक्रेता को दोषी न माना जाए । सैंपलिंग के समय फार्म 5 ए खाद्य कारोबार कर्ता को दिलाया जाए । अधिनियम की धारा 69 के अनुसार खाद्य सुरक्षा आयुक्त को शमन लागू करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया जाए । खेती में प्रयोग होने वाले रासायनिक खाद कीटनाशक डालने का मानक तय हो जिससे भूगर्भ जल प्रभावित न हो सके ।

सेंट्रल लाइसेंस की दशा में केंद्र सरकार में प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों की जगह एक ही विभाग को कार्य सौंपा जाए । जिससे व्यापारियों को उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का शिकार न होना पड़े ।प्रत्येक जिले में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 से 25 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अधिकार दिए गए हैं ।

जो बार्ड के अनुसार बांटे गए हैं । वार्ड विभाग के वार्डों से मेल नहीं खाते ,असुविधा को समाप्त करने के लिए प्रत्येक जिले में एक ही रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त किया जाए ।

ज्ञापन अवसर पर संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता . महामंत्री अमित सेठ – सतीश चंद्र अग्रवाल – युवा जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम – कमलेश चंद्र भारद्वाज – जितेंद्र रस्तोगी – अवनीश कौशल – अमित कुमार – प्रमोद वर्मा -संगम शाक्य – मनीष अरोड़ा – कन्हैयालाल – नरेश बाथम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।