मुस्कुराहट का जादू

Feb 17, 2024 - 10:47
 0  25
मुस्कुराहट का जादू
Follow:

मुस्कुराहट का जादू

मुस्कुराहट मानव जीवन का शृंगार है । मुस्कुराहट से आदमी तनाव , पीड़ा आदि से दूर रहता है और जीवन में सकारात्मक प्रसन्नता का अनुभव करता रहता है । जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से तसवीर अच्छी आ सकती है तो हमेशा मुस्कुरा कर जीने से जीवन अच्छा क्यों नहीं हो सकता हैं ।

मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की यहाँ कमी नहीं है| प्रोत्साहित करने वालों की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की यहाँ कमी नहीं है । जिंदगी में मुश्किलों का आना पार्ट of life है और उससे मुस्कुरा कर बाहर निकलना आर्ट Of life है ।

अंतर्मन में संघर्ष, फिर भी मुस्कुराता चेहरा यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है। जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी ग़म है, जिसने इस सच्चाई को समझ लिया ,उसकी जिंदगी के सफर में सही जीत है।

जब जिंदगी हमारी है तो क्यों न हम इसे प्रसन्नतापूर्वक जिएँ, यदि हमारी मुस्कुराहट कई उदास चेहरों पर हँसी ला सकती है, तो हमारा मुस्कुराना बहुत अच्छा है, हँसना स्वस्थ और सुखी रहने का एक बढ़िया फंडा है, मुस्कुराहट में वह जादू है कि, इसके होठों पर आते ही तनाव रूठकर चला जाता है, इसका जादू जल्दी ही आसपास मौजूद सभी लोगों पर छा जाता है और उदास चेहरों पर हँसी बनकर यह राज करने लगती है।

 अतः जिसने इसे अपना लिया वह कभी उदास हो ही नहीं सकता, इसलिए हमेशा हँसते रहो और हँसाते रहो, मुस्कराहट ही जिंदगी है। अतः बिंदास मुस्कुराओ। क्यों सोचते हो कोई गम है। जिंदगी में टेंनशन किसको कम है पर मुस्कुराते रहोगे तो हर तनाव को दूर भगाते रहोगे। इसलिए भी मुस्कुराहट को आदत बना लो।

प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़ )

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow