9 लाख दो UP पुलिस भर्ती का पेपर लो, फौजी सहित 8 गिरफ्तार

Feb 17, 2024 - 10:31
 0  1k
9 लाख दो UP पुलिस भर्ती का पेपर लो, फौजी सहित 8 गिरफ्तार
Follow:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा जो 17 और 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा. गाजीपुर जनपद में 45 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी करने का दावा कर रही है। वहीं, पेपर आउट करने वाले गिरोह भी इस परीक्षा को लेकर सक्रिय हो गए हैं. इसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 21 लाख रुपए का चेक और 6 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं।

 गिरफ्तार व्यक्तियों में दो कोस्ट गार्ड पोरबंदर और एक आर्मी का जवान अलवर राजस्थान में तैनात है. इन्हें भी पुलिस गिरफ्तार ने किया है. जानकारी के मुताबिक सभी 8 अपराधी आने वाली 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले थे।

यह पहली बार नहीं है जब ये ग्रुप किसी पेपर लीक में शामिल हुआ है, इससे पहले भी ये अभ्यर्थियों के लिए पेपर आउट करने का काम करते रहे हैं. सभी स्टूडेंट्स से लिए 1 लाख एडवांस पेपर लीक करने के लिए आरोपियों ने तकरीबन 28 से 30 स्टूडेंट्स से एक-एक लाख रुपये एडवांस लिए थे।

अपराधियों ने इन अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक दस्तावेज भी अपने पास जमा किया हुए थे. जानकारी के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम खत्म होने के बाद 8 लख रुपए देने थे. लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को हो गई. पुलिस को मालूम चला कि डीएलडब्ल्यू वाराणसी के रहने वाले किशन मिश्रा और सुनील मिश्रा पुलिस भर्ती परीक्षा में सेटिंग कर रहे हैं।

आर्मी का जवान भी गिरफ्तार गिरफ्तार कोस्ट गार्ड पिंटू यादव उर्फ गोबेश यादव कोस्ट गार्ड पोरबंदर गुजरात में तैनात हैं और वह इस परीक्षा के लिए चार दिन पहले हवाई जहाज से गाजीपुर आया था. उसने आर्मी के जवान कपिल देव यादव से संपर्क कर उसके गांव में सुनसान स्थान पर बने उसके एक आवास में अपना केंद्र बनाया।

इसी ठिकाने से इनका संगठन काम कर रहा था. इन सभी के पास से ₹6 लाख नकद, 21 लाख का चेक, 17 प्रमाण पत्र, 29 पुलिस भर्ती एवं पुलिस बोर्ड परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र, 5 नकल की चिट की फोटो कॉपी, पांच आधार कार्ड सहित 14 मोबाइल फोन मिले हैं।