किसान एफपीओ बनाकर योजनाओं का लाभ उठायें, खेतों में पराली न जलायें खाद बनायें-मुख्य विकास अधिकारी
किसान एफपीओ बनाकर योजनाओं का लाभ उठायें, खेतों में पराली न जलायें खाद बनायें-मुख्य विकास अधिकारी
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आत्म निर्भर कृषक समान्वित योजना के अन्तर्गत समस्त जनपद का एफपीओ का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एफपीओ गठन सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। किसान संगठित होकर एफपीओ बनायें और योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बनायें। वर्तमान में मोटे अनाज-मिलेट्स की बहुत मांग है। किसान मोटे अनाज का उत्पादन कर अच्छा लाभ कमायें। उन्होनें बिन्दु बार चर्चा करते कहा कि एफ०पी०ओ० कम्पनी एक्ट के अन्तर्गत कार्य करें, बैंको से ऋण प्राप्त कर समूहो/कलस्टरों को लाभान्वित करें, ए०जी०एम० की बैठकों का समय से आयोजन करायें, सभी एफ०पी०ओ० 17 रजिस्टर बनाये, शेयर सर्टिफिकेट जारी कराने हेतु निर्देशित किया गया, एफ०पी०ओ० की समय से कृषकों के साथ बैठक आयोजित करें। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला उद्यान अधिकारी/लीड बैंक मैनेजर/डास्प जिला समन्वयक, बैंक मैनेजर, नाबार्ड बैंक प्रबन्धक/जनपद के एफ०पी०ओ० तथा जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक महोदय उपस्थित रहे।