कासगंज जिलाधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण।

Feb 17, 2024 - 05:26
 0  22
कासगंज जिलाधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण।
Follow:

जिलाधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराये परीक्षा।

 कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने बोर्ड परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण वहां की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा जनपद में 67 केन्द्र बनाये गये है। निरीक्षक के दौरान उन्होंने मॉनिटैरिंग सेंटर में सी0सी0टी0वी कैमरो को भी देखा। इसके साथ साथ डिस्टिक स्ट्रांग रूम का भी किया निरीक्षण। बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी 2024 से आरम्भ हो कर 09 मार्च 2024 को समाप्त होगी, बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में होगी सुबह 8ः30 से 11ः45 तक दोपहर 2 बजे से 5ः15 तक सम्पन्न होगी। बोर्ड की परीक्षा में 41112 परीक्षार्थी बैठेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सभी अधिकारी शासन द्वारा दिए गए सभी नियम निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर अक्षरशः आदेशों का पालन करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मोर्य, एवं सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो